दुनियाभर में हर साल 17 जुलाई के दिन विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है. ऐसे में यहां कुछ इमोजी के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा करते हैं.
खुशी के आंसू वाला इमोजी ये एक ऐसा इमोजी है जो खुशी के आंसू को दर्शाता है. इस इमोजी का इस्तेमाल खुशी जाहिर करने के लिए किया जाता है.
थम्स अप इमोजी इस इमोजी का इस्तेमाल अप्रूवल देने के लिए किया जाता है. काम सही से खत्म होने पर भी इसका इस्तेमाल एक-दूसरे को भेजने के लिए किया जाता है.
रेड हार्ट रेड हार्ट इमोजी प्यार, स्नेह और कृतज्ञता को दिखाता है. इसका इस्तेमाल कई सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर डिफॉल्ट इमोजी ऑप्शन में से एक के रूप में भी किया जाता है.
मुस्कुराता चेहरा दिल आंखों वाला इस इमोजी में पीले मुस्कुराता चेहरा और आंखों की जगह पर कार्टून वाली दिल की आंखे होती है. इसका इमोजी का इस्तेमाल प्यार, मोह व्यक्त करने के लिए किया जाता है.
दोनों हाथ जुड़ा इमोजी दोनों हाथ जुड़े वाले इमोजी का इस्तेमाल आमतौर पर आशा, प्रशंसा करने के लिए किया जाता है. इस इमोजी का इस्तेमाल धन्यवाद देने के लिए भी किया जा सकता है.
जोर से रोने वाला इमोजी जोर-जोर से रोने वाला ये इमोजी दुःख और शोक व्यक्त करता है. इस इमोजी का इस्तेमाल गर्व या ज्यादा खुशी जताने के लिए भी किया जाता है.