भारतीय रेलवे की शुरुआत वर्ष 1853 में 16 अप्रैल को हुई थी. इसकी पहली यात्री ट्रेन मुंबई के बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी, जो 34 किलोमीटर की दूरी तय करती थी. इस ट्रेन को साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीन इंजनों द्वारा संचालित किया जाता था. इस ट्रेन में 30 वैगन थे.