मिस्र के इस शख्स ने 7 दिन से भी कम समय में 7 अजूबे घूमकर बनाया असाधारण रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया भर में बनाए गए असाधारण रिकॉर्ड्स को दर्ज करता है.
दुनिया भर में बनने वाले अनोखे रिकॉर्ड की जानकारी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर करता है.
गिनीज वर्ल्ड रकॉर्ड ने हाल में मिस्र के एक शख्स के बारे में जानकारी शेयर की, जिसमें 7 दिन से भी कम समय में वर्ल्ड के सात अजूबों को देखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
इस अनोखे रिकॉर्ड्स को बनाने वाले शख्स का नाम मैग्डी आइसा (45 वर्ष) है, जो मिस्र का रहने वाले है.
मैग्डी आइसा ने 6 दिन 11 घंटे और 52 मिनट में वर्ल्ड के सात अजूबों का देखने का रिकॉर्ड बनाया.
मैग्डी ने वर्ल्ड के सात अजूबों को देखने के लिए केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया.
मैग्डी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हुए अंग्रेज जेमी मैकडोनाल्ड का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से बातचीत करते हुए मैग्डी ने कहा कि उन्हें इस यात्रा का प्लान बनने में लगभग डेढ़ साल का वक्त लग गया था.