NASA ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में गूंज उठा हिप-हॉप गाना, जानें वजह

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने डीप स्पेस नेटवर्क (DSN) के माध्यम से हिप-हॉप सॉन्ग ट्रांसमिट कर इतिहास रच दिया है. 

यह पहली बार है जब नासा ने हिप-हॉप गाना अंतरिक्ष में भेजा है. 

डीप स्पेस नेटवर्क के माध्यम से इस बार अमेरिकी रैपर मिस्सी इलियट के प्लैटिनम रिकॉर्ड डेब्यू एल्बम का एकमात्र गाना 'द रेन' के बोल शुक्र ग्रह पर भेजे हैं.

इस सॉन्ग ने लगभग 25.4 करोड़ किलोमीटर दूरी तय कर करीब 14 मिनट शुक्र पर पहुंचा है.

नासा गाना प्रसारित करके एक तरह से DSN के माध्यम से शुक्र से डाटा प्राप्त करने के तरीके और उसमें लगने वाले समय का प्रयोग कर रही है.

जिस तरह गाने को प्रसारित करके शुक्र तक पहुंचाया गया है, ठीक उसी तरह DSN का उपयोग करके पृथ्वी से महत्वपूर्ण मैसेज को भविष्य के मिशन में शुक्र तक पहुंचाया जा सकेगा.

साथ ही शुक्र से जरूरी सन्देश को पृथ्वी पर प्राप्त किया जा सकेगा.

बता दें कि शुक्र ग्रह मिस्सी इलियट के पसंदीदा ग्रहों में से एक है. नासा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी साझा की. 

गाने के ट्रांसमिट होने के मौके पर मिस्सी इलियट ने कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं नासा के साथ इस दुनिया के बाहर जा रही हूं.