क्या आप जानते हैं जगन्नाथ मंदिर में कितना सोना-चांदी रखा है? यहां जान लीजिए

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 साल बाद रविवार दोपहर में एक बार फिर खोला गया. 

12वीं सदी के इस मंदिर की जूलरी और कीमती सामानों की सूची बनाने के साथ ही भंडार गृह की मरम्मत के लिए रत्न भंडार को खोला गया है.

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 1978 में इसे खोला गया था.

18 जुलाई को सुबह 9.15 बजे समिति के 11 लोग अंदर गए और करीब 7 घंटे बाद खजाने को बाहर लाए हैं.

भीतर के खजाने से सोने से भरी 4 आलमारियां और 3 संदूक मिले हैं. इन्हें भगवान जगन्नाथ के शयन कक्ष में रखा गया है.

इसके अलावा 3 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े लकड़ी के 2 संदूक और एक लोहे का संदूक भी मिला है. सभी के अंदर सोना था.

जगन्नाथ मंदिर के भीतरी रत्न भंडार में 50.6 किलोग्राम सोना और 134.50 किलोग्राम चांदी है और इनका कभी इस्तेमाल नहीं हुआ है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर के बाहरी रत्न भंडार में 95.32 किलोग्राम सोना और 19.48 किलोग्राम चांदी रखा है और इन्हें त्योहार पर निकाला जाता है.

हालांकि, दोनों भंडारों में जो सोना मिला है, उसकी प्रारंभिक अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.