इस शख्स के सूंघे बिना अंतरिक्ष में कुछ नहीं भेजा जाता, जानें कौन हैं यह

जॉर्ज ऑल्ड्रिच न तो स्पेस ट्रेवल एक्सपर्ट हैं और न ही वे शटल बनाते हैं. फिर भी वे नासा में एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

एजेंसी किसी भी चीज को तब तक स्पेस में नहीं भेजती जब तक जॉर्ज के द्वारा उन्हें सूंघा नहीं जाता है. 

जॉर्ज नासा में चीफ स्निफर हैं. इन्हें लोग नोस्ट्रिल डमस भी कहते हैं.

ऐसी कई चीजें होती हैं जिनमें गंध नहीं होती, मगर स्पेस में वो टॉक्सिक इफेक्ट देती हैं.

अब तक वे स्पेसक्राफ्ट में रखे जाने वाले हजारों सामान को सूंघकर कई दुर्घटनाओं को रोक चुके हैं.

जॉर्ज ऑल्ड्रिच हर चीज को सूंघ सकते हैं. वे पिछले 38 सालों से यही काम कर रहे हैं.

वे कहते हैं, मैं ध्यान रखता हूं कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स को किसी तरह की बुरी गंध का सामना न करना पड़े.

ऑल्ड्रिच करीब 10 हजार तरह की गंध पहचानने में सक्षम हैं. वे अपने करीब 400 नेजल रिसेप्टर्स का उपयोग कर लेते हैं.

बाकी आम लोगों की तुलना में वे उनका उपयोग पूरी क्षमता से कर पाते हैं. वे कहते हैं मैं हर गंध के साथ जैसे कोई खेल खेलता हूं. ऑल्ड्रिच 1973 में नासा से जुड़े थे.