अक्सर अपनें देखा होगा की कुछ लोगों को  कार, बस या हवाई जहाज में सफर के दौरान उल्टी होना, चक्कर आना जैसे शिकायत होती है.

लेकिन अपने में कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों होता है? क्‍या इसका कोई रामबाण इलाज है. आइए जानते हैं.

डॉक्‍टरों के मुताबिक, इसे मोशन सिकनेस (Motion Sickness) कहते हैं. यह कोई बीमारी नहीं है. 

आपको बता दें ये समस्या तब होती है जब नर्वस सिस्टम असंतुलन की स्थिति में होता है तो यह दिक्‍कत हो जाती है. उल्टी के साथ चक्कर आना, थकान और बेहोशी जैसे लक्षण भी नजर आते हैं.

एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह कहीं भी और कभी भी हो सकता है. सिर्फ कार या बस में नहीं आप हवाई जहाज में जा रहे हों या बैलगाड़ी में, यह दिक्‍कत आ सकती है. 

इसकी तीन वजह हैं. पहला, अगर आपने खाने में कुछ ऐसी वैसी चीज ले रखी है जो पचने में देरी कर रही है. दूसरा, जब यात्रा के दौरान आपका शरीर नियंत्रण खो देता है. 

तीसरा, इस समय हमारे दिमाग को भीतरी कान, आंख और त्वचा से अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं, जिससे सेंट्रल नर्वस सिस्टम दुविधा में पड़ जाता ह

ऐसे में इससे बचने का बसे शानदार तरीका है कि सफर से पहले या सफर के दौरान अल्कोहल, कैफीन, तली हुई और तीखे खाद्य पदार्थों से बचें. कम खाना खाएं और खूब पानी पीएं.

सबसे महत्‍वपूर्ण बैठने का तरीका ठीक होना चाह‍िए. सीट के पीछे हो सके तो कुछ आरामदायक चीज रखें. हो सके तो मास्‍क लगाकर रखें, इससे प्रदूषण आपको तंग नहीं करेगा. 

सफ़र के दौरान किताब ना पढ़ें.ऐसा करने से दिमाग को गलत संदेश मिलता है, जिससे मोशन सिकनेस के लक्षण देखने को मिलते हैं.