आजकल के युवाओं में प्यार का मतलब मानो बदल ही चुका है. ब्रेकअप तो कभी पैचअप... इस तरह से प्रेम की परिभाषाएं भी अलग-अलग कर दी गई हैं.

सोशल मीडिया पर Hookup, Situationship, Friends with Benefits जैसे तमाम शब्दों ने प्यार के नाम पर अपनी जगह बना रखी है, जिसमें अब love bombing भी शामिल हो चुका है.

love bombing ऐसा शब्द है जिसका उपयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपने साथी को विभिन्न तरीकों से काबू करने का प्रयास करता है.

आखिर ये लव बॉम्बिंग है क्या और कैसे पता लगेगा कि कोई हमें लव बॉम्ब कर रहा है? तो इसके लिए आपको कुछ करना नहीं है बल्कि कुछ बातों का ध्यान देना है.

 जब कोई इंसान किसी को बहुत ज्यादा प्यार दिखाकर, मैनिपुलेट करके, अपनी बातों में फंसाकर या कुछ करवाने के लिए इनफ्लुएंस करता है तो उसे लव बॉम्बिंग कहा जाता है.

दोनों के बीच में अगर कम समय में बहुत ही जल्दी, बहुत कुछ हो जाता है तो ये लव बॉम्बिंग का संकेत होता है. 

लव बॉम्बिंग में समस्या तब आती है जब ये प्यार मैनिपुलेशन (Manipulation) के साथ किया गया हो.

शुरू में अपने सेल्फीनेश को वो बहुत ऊपर तक लेकर जाते हैं और बाद में फिर वो आपकी जिंदगी को कंट्रोल करने लगते हैं. 

ऐसे में जब उनके मुताबिक चीजें नहीं होती है तो वो बदतमीजी और नीचे पन पर आ जाते हैं. 

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप भी लव बॉम्बिंग के शिकार नहीं होना चाहते हैं तो समय रहते इसकी पहचान करें और अपने आपको बचकर रखें.

वरना आप डिप्रेशन, एंजाइटी जैसी समस्याओं से घिर जाएंगे और चाहकर भी खुद को इस जाल से नहीं निकाल सकेंगे. 

लव बॉम्बिंग के संकेत दिखते ही अपने आप को सेफ कर लें और कोई भी स्टेप लेने से पहले एक बार अच्छे से सोच-समझ लें.