मंगल ग्रह पर NASA के रोवर ने कर डाली ऐसी खोज, जिसे देखकर हैरान हैं वैज्ञानिक
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने अनजाने में ही मंगल ग्रह की एक चट्टान को तोड़ दिया.
भीतर जो पीली चीज नजर आई, उसने धरती पर वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया.
यह पीली चीज कुछ और नहीं बल्कि सल्फर के क्रिस्टल हैं. मंगल पर पहली बार सल्फर के क्रिस्टल मिले हैं.
वैसे तो मंगल ग्रह पर सल्फेट काफी आम है, लेकिन यह पहली बार है कि लाल ग्रह पर सल्फर अपने शुद्ध तत्व रूप में पाया गया है. क्यूरियोसिटी रोवर, मंगल पर भेजी गई चलती-फिरती प्रयोगशाला है.
899 किलोग्राम वजनी यह रोवर जब मंगल पर चहलकदमी करता है तो धमक के साथ आगे बढ़ता है.
Curiosity Rover ने यह खोज मई 2024 में की थी. वह कुछ चट्टानों से गुजर रहा था और उनमें से अचानक दो टुकड़े हो गए.
गेडिज़ वालिस चैनल यानी वो जगह जहां यह चट्टान गलती से दबकर टूटी, वह ऐसी तमाम चट्टानों से भरी पड़ी है.
क्यूरियोसिटी की इस खोज से यह संकेत मिलते हैं कि मंगल पर कहीं-कहीं सल्फर अपने शुद्ध तत्व रूप में, भारी मात्रा में मौजूद हो सकता है.
NASA की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी में क्यूरियोसिटी प्रोजेक्ट के वैज्ञानिक अश्विन वासवदा ने कहा, 'शुद्ध सल्फर से बने पत्थरों का इलाका खोजना रेगिस्तान में मरूद्यान (oasis) खोजने जैसा है.'