भारत के राष्ट्रीय फल के सम्मान में हर साल 22 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय आम दिवस यानी नेशनल मैंगो डे मनाया जाता है. 

आम मूल रूप से साउथ एशिया की उत्पत्ति है लेकिन अब यह दुनिया के कई देशों में पाया जाता है. 

नेशनल मैंगो डे के दिन हम आपको बताएंगे भारत में सबसे पहले आम कब और कहां उगाया गया था

भारत में आम का इतिहास काफी पुराना है. तकरीबन 5000 साल पहले भारत और म्यांमार के आसपास के क्षेत्र में सबसे पहले आम उगाए गए थे.

वैसे भारत में सबसे पहले अंडमान दीप समूह में आम उगाए गए थे. इसके बाद धीरे-धीरे जैसे-जैसे व्यापार का चलन बढ़ता गया.

आम को लेकर भारतीय लोक कथाओं में यह भी कहा जाता है कि गौतम बुद्ध को आम का एक का बड़ा बगीचा भेंट किया गया था.

आम की शुरुआत की बात की जाए तो 300-400 ईस्वी में एशिया से ईस्ट अफ्रीका और सेंटर अफ्रीका होते हुए साउथ अमेरिका तक पहुंचा था.

आज हम जिसे आम के नाम से बुलाते हैं. वह शब्द संस्कृत भाषा के आम्र शब्द से आया है. तो वहीं पूरी दुनिया जैसे मैंगो के नाम से जानती है.

बता दें आम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और म्यांमार जैसे देशों का भी राष्ट्रीय फल है.