कम उम्र के लोग 18 साल से कम उम्र के लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. उनकी बॉडी अभी विकास कर रही होती है और ब्लड डोनेट करने से उन्हें कमजोरी हो सकती है.
ईयर पियर्सिंग या टैटू करने वाले लोग . जिन लोगों ने हाल ही में नाक,कान या शरीर का कोई अंग छिदवाया है या फिर शरीर के किसी अंग पर टैटू बनवाया है, वो लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते.
कम वजन वाले लोग अगर आपका वजन 50 किलोग्राम से कम है, तो ब्लड डोनेट करना आपके लिए सुरक्षित नहीं है. कम वजन होने पर ब्लड डोनेट करने से आपकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.
सर्जरी या बीमारी से पीड़ित वाले लोग अगर आपने हाल ही में कोई सर्जरी करवाई है या किसी गंभीर बीमारी से उबरे हैं, तो आपको ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.
एनीमिया या खून की कमी से पीड़ित लोग अगर आपको एनीमिया है या आपके शरीर में खून की कमी है, तो आपको ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. इससे आपकी हालत और बिगड़ सकती है.
सेक्सुअलिटी पर भी हैं नियम नया सेक्सुअल पार्टनर बनाने वाले लोगों भी ब्लड डोनेट करने से पहले एक साल तक इंतजार करने के नियम है.