ये है दुनिया का एकमात्र ऐसा जानवर, जिसका दूध होता है काला, यहां जानें नाम
भारत के अधिकांश घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल दूध का होता है. घरों में चाय,कॉफी या पीने के लिए गाय और भैंस का दूध ही इस्तेमाल होता है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा जानवर भी है, जिसका दूध काला होता है.
बता दें कि मादा काली गैंडा काला दूध देती है. इन्हें अफ़्रीकी ब्लैक राइनो के नाम से भी जाना जाता है.
काले गैंडे के दूध में सबसे कम मलाई होती है. गैंडे का दूध पानी के समान होता है.
इसमें केवल 0.2 प्रतिशत वसा होती है. इस पतले दूध का जानवरों के धीमे प्रजनन चक्र से वास्ता हो सकता है.
काले गैंडे चार से पांच साल की उम्र तक पहुंचने के बाद ही प्रजनन कर सकते हैं.
इनका प्रेग्नेंसी पीरियड एक साल से ज्यादा का होता है. एक समय में ये एक ही बछड़े को जन्म देते हैं और फिर वे अपने बच्चों को पालने में काफी समय बिताते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि काले मादा गैंडे में बसा स्पेक्ट्रम पर सबसे मलाईदार दूध होता है. हालांकि दिखता ये काला ही है.