क्या आप जानते हैं भारत में मोबाइल नंबर से पहले +91 क्यों लगाया जाता है? जानें

मोबाइल नंबर के आगे जब +91 लगकर आता हैं तो हम समझ जाते हैं कि ये भारत का ही नंबर है, क्योंकि भारत का कोड +91 है

दरअसल, इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) हर देश को उसके जोन के हिसाब से एक कोड देता है, फिर वहीं कोड उस देश के लिए निर्धारित हो जाता है

ऐसे में भारत 9वीं जोन का हिस्सा है, जिसमें अधिकतर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के देश हैं, जिसमें यहां भारत को 1 कोड मिला है

तो इस हिसाब से भारत का इंटरनेशन डायलिंग कोड +91 है, जबकि तुर्की का कोड +90, पाकिस्तान का +92, अफगानिस्तान का +93, श्रीलंका का +94 है

दरअसल मोबाइल नंबर के आगे कंट्री कॉलिंग कोड या कंट्री डायल-इन कोड्स का उपयोग किया जाता है

इन्ही कोड की मदद से इंटरनेशन टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के सदस्य या रिजन में मौजूद टेलीकफोन सब्सक्राइबर्स

आसानी से मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं

ऐसे में भारत का कोड +91 है. सामान्य भाषा में इन कोड्स को इंटरनेशनल सब्सक्राइबर्स डायलिंग कहा जाता है

जोकि आईटीयू (ITU) यानी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन एक स्पेशल एजेंसी जो यूनाइटेड नेशन्स का पार्ट है