1,2 नहीं, पूरे 32 दांतों के साथ पैदा हुई ये बच्ची, VIDEO देख हैरान हुए लोग 

जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उसके मुंह में एक भी दांत नहीं होते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे उसके मुंह में दांत आते हैं.

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राज्य टेक्सास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 

टेक्सास के डलास की रहने वाली एक महिला नीका दीवा ने दावा किया है कि उसकी बच्ची पूरे 32 दातों के साथ पैदा हुई है.

इस बारे में जब लोगों को पता चला तो वह हैरान रह गए. महिला ने अपनी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. 

वीडियो में मां ने कैप्शन डाला है कि उसकी बेटी एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुई थी, जिसमें उसके 32 दांत थे.

वीडियो में महिला ने अपनी बेटी की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जो पूरे दांतों के साथ पैदा हुई थी इस हालत को आम तौर पर नेटल टीथ कहा जाता है.

महिला के मुताबिक, जब उसने पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया तो उसके मुंह में सारे दांतों को देखकर दंग रह गई.

उसे डॉक्टरों ने बताया कि यह एक बेहद दुर्लभ स्थिति है और अब वह इसके बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. 

महिला ने कहा कि यह मजाक नहीं है. इस पोस्ट को कई लोगों ने गंभीरता से लेने पर जोर दिया, तो कुछ को यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है. 

दरअसल, नेटल टीथ ऐसे दांत होते हैं जो बच्चे के पैदा होने के समय ही उसके मुंह में होते हैं. हालांकि, ये दांत पूरी तरह विकसित नहीं होते हैं ये जल्दी ही टूट-फूट जाते हैं.

बच्ची का यह वीडियो @ika.diwa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इस पर अब तक तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.