युवाओं के लिए खुशखबरी, इस तरह हर महीने मिलेगा 5000 रुपये का भत्ता

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया.

यह बजट युवा, किसान और महिलाओं पर फोकस है.

इस आम बजट में रोजगार से लेकर एग्रीकल्चर तक बजट की 9 प्राथमिकताएं हैं. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक करोड़ युवाओं को खुशखबरी दी है. 

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के टॉप कंपनियों में युवाओं के ट्रेनिंग दी जाएगी.

ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को हर महीने 5000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा.

यह मासिक भत्ता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 महीने के लिए होगा. 

युवा 12 महीने तक कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. 

देश की टॉप कंपनियों को अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देनी होगी.