पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा. 

इस बार 117 एथलीटों में 72 एथलीट ऐसे हैं जो पहली बार भारत के लिए अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि इन 117 एथलीट में कौन सबसे ज्यादा और कौन सबसे कम उम्र का एथलीट है. 

भारत की तरफ से भाग ले रहे 117 एथलीटों में 14 साल की एथलीट धीनिधि देसिंघु भी शामिल हैं, जो पेरिस ओलंपिक में तैराकी में हिस्सा लेंगी. 

एथलीट धीनिधि देसिंघु ओलंपिक खेलों में पहली बार भाग लेने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं और 200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में भाग लेंगी. 

सबसे खास बात वह ओलंपिक इतिहास में भाग लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट हैं, इससे पहले तैराकी में ही भारत की ओर से सबसे छोटी एथलीट ने हिस्सा लिया था.

तैराक (swimmer) आरती साहा ने 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में सिर्फ 11 साल की उम्र में हिस्सा लिया था. हालांकि यह ओलंपिक में उनका पहला बड़ा इवेंट नहीं होने जा रहा है. 

दूसरी ओर बात करें ​​सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के बारे में तो, वह कोई और नहीं बल्कि टेनिस सुपरस्टार रोहन बोपन्ना हैं जो ओलंपिक में श्रीराम बालाजी के साथ मेंस डबल्स में भाग लेंगे.

वह हाल ही में मेंस डबल्स में नंबर एक रैंक पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. 

आपको बता दें बोपन्ना इस समय 43 साल के हैं और भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं, जबकि टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल 42 साल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.