इस हाईटेक गांव के आगे फीके हैं देश के बड़े-बड़े शहर, स्कूलों में लगे हैं AC और Wi-Fi

भारत के जिस गांव की हम बात कर रहे हैं उसमें वाईफाई, स्कूल, कॉलेज, नई टेक्नोलॉजी, स्ट्रीट लाइटें और शहर वाली सभी सुविधाएं आपको मिलेंगी

कहा जाता है कि यह गांव कई शहरों से ज्यादा विकसित है. यह गांव भारत के गुजरात राज्य में स्थित है

इस गांव में कई ऐसी सुविधाए हैं, जो आपको शहरों में भी नहीं मिलेगी. इस गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं

गुजरात के इस गांव का नाम पुंसरी है. यहां के सरकारी स्कूलों में भी एसी लगे हैं. इस गांव में आसपास के गांवों के बच्चे भी पढ़ने के लिए आते हैं

इस गांव में कुल पांच स्कूल हैं और सभी में एसी लगे हैं. सबसे खास बात यह है कि इलाज के लिए भी लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं होती. गांव में अस्पताल भी बने हैं 

गुजरात के पुंसरी गांव में एक चलती-फिरती लाइब्रेरी भी है, जो एक ऑटो में बनी है. पढ़ने का शौक रखने वाले लोग इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल करते हैं

एक निश्चित समय पर यह लाइब्रेरी उचित स्थान पर पहुंच जाती है और वहां पर लोग अपनी पसंद की किताबें पढ़ते हैं

गुजरात का यह गांव इतना हाईटेक है कि ग्राम पंचायत में जाने के लिए बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करना होता है

गांव में यातायात की व्यवस्था, साफ-सुथरी सड़कें, शुद्ध पानी और बायोगैस प्लांट सभी मौजूद हैं