हेनली ऐंड पार्टनर्स द्वारा जारी की गई पासपोर्ट की सूची में सबसे निचले स्थान पर अफगानिस्तान है. इसकी पासपोर्ट पावर रैंक 103 है. 

इसके बाद दूसरे नंबर पर सीरिया है. Syria का नाम ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में सबसे आखिरी में है. यानी सीरिया का पासपोर्ट दुनिया में सबसे कमजोर है. इसकी पासपोर्ट पावर रैंक 102 है.

नीचे से ऊपर की ओर बढ़ते हुए तीसरे नंबर पर इराक है. इसकी पासपोर्ट पावर रैंक 101 है.

पासपोर्ट रैंकिंग में Pakistan की जगह यमन के बराबर है. यानी इनकी पासपोर्ट पावर रैंक 100 है. 

Somalia की पासपोर्ट पावर रैंक 99 है. सोमालिया सबसे गरीब देश भले ही है, लेकिन इसके बावजूद पासपोर्ट रैंकिंग में 3 देशों से ऊपर है.

पासपोर्ट के मामले में नेपाल व Libiya भी सबसे कमजोर पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है. इसकी रैंक भी 98 है. 

इस रैंकिंग में Bangladesh और फिलिस्तीन की हालत पाकिस्तान से बेहतर है. बांग्लादेशी और फिलिस्तीन के पासपोर्ट की रैंक 97 है. 

सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में North Korea का भी नाम है. शासक किम जोंग उन का देश वर्ल्ड पासपोर्ट रैंकिंग 2024 में 96वें स्थान पर है.

वहीं अफ्रीकी देश एरेट्रेया सबसे कमजोर पासपोर्ट देशों में नौंवे स्थान पर है. इसकी पासपोर्ट रैंकिंग 95 है. 

ईरान व सूडान भी दसवें सबसे कमजोर पासपोर्ट देशों में शामिल है. इसकी पासपोर्ट रैंकिंग 94 है.