पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होगा. 

इस आयोजन में दुनियाभर से करीब 10500 खिलाड़ी हैं, जिसमें भारत के 117 एथलीट शामिल हैं.

लेकिन ओलंपिक 2024 के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर "एंटी-सेक्स-बेड" खूब ट्रेंड कर रहा है. 

कहा जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक में एथलीटों के कमरे में आराम करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बिस्तर "एंटी-सेक्स-बेड" है. 

अल्ट्रा लाइट कार्डबोर्ड जो कि एंटी सेक्स बेड के तौर पर जाना जाता है, इसका उपयोग पहली बार 2020 टोक्यो ओलंपिक में हुआ था. 

यह हवा थी कि इन बेड का निर्माण एथलिटों को सेक्सुअल एक्टिविटी से रोकने के लिए किया गया है.

इसी बीच वहां मौजूद एथलीट खुद इसका पर्दाफाश करते और इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आ रहे हैं.

ब्रिटिश गोल्ड मेडलिस्ट टोम डेली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इन बेड्स की वीडियो शेयर करते हुए लिखा...ओलंपिक विलेज में बिस्तरों के बारे में हमेशा बहुत चर्चा होती है, इसलिए वे कुछ इस तरह दिखते हैं

आयरिश जिमनास्ट राइज मैक्लेनाघन ने भी अपने बिस्तर को टेस्ट किया और "नो-सेक्स" वाले दावे को खारिज कर दिया.

 उन्होंने कहा- "पिछली बार भी मैंने इन्हें टेस्ट किया था और ये मजबूत निकले थे. शायद मैं काफी सख्ती से टेस्ट नहीं कर पाया..." 

उन्होंने "नो-सेक्स" दावे को फेक न्यूज बताया और अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "पेरिस ओलंपिक के 'नो-सेक्स' बिस्तरों का फिर से पर्दाफाश."