चीन के एथलेटिक्स कोच पर लगा था विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली खिलाडियों को कछुए का खून पिलाने का आरोप?

चीन के प्रसिद्ध एथलेटिक्स कोच मा जुनरेन पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली महिला खिलाड़ियों को कछुए का खून पिलाने का आरोप लगा था.

उन्होंने कई विश्व स्तरीय मध्यम और लंबी दूरी की महिला धावकों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें वांग जुनक्सिया और क्यू युनक्सिया शामिल हैं, जिनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं.

अविश्वसनीय माइलेज, नवीन पोषण और रिकवरी तकनीकें उनकी कोचिंग की सफलता के तीन मुख्य विषय हैं.

यह आरोप कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि जुनरेन अपने एथलीट्स को कठोर ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन्हें एक विशेष पेय भी पिलाते थे.

उनकी सीक्रेट रेसिपी में कैटरपिलर फंगस और कछुए का खून मिला होता था.

यह आरोप चीनी एथलेटिक्स की दुनिया में एक बड़े विवाद का कारण बन गया था, और जुनरेन की कोचिंग पद्धतियों पर कई सवाल उठाए गए थे.

हालांकि, जुनरेन ने इन आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि उनकी कोचिंग पद्धतियां पूरी तरह से वैज्ञानिक और प्राकृतिक हैं.