90 साल बाद रक्षा बंधन पर 4 अद्भुत संयोग, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन पर ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. 

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इस बार रक्षा बंधन पर 90 साल बाद 4 महासंयोग बनेगा.

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन ग्रह-नक्षत्रों के योग से 4 अद्भुत संयोग बनेंगे. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 19 अगस्त को यानी रक्षा बंधन के दिन सर्वार्थसिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र, रवि योग और शोभन योग का महा संयोग बनेगा.

इस साल रक्षा बंधन के दिन सावन के अंतिम सोमवार का भी खास संयोग बनने जा रहा है. 

रक्षा बंधन के दिन सर्वार्थसिद्धि योग और रवि योग सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

वैदिक पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा काल की शुरुआत होगी.

भद्रा काल 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा.

भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना गया है. ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट के बाद रक्षा बंधन का त्योहार मनाना उचित होगा.

राखी बांधने के लिए शुभ समय 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 25 मिनट तक है. 

रक्षा बंधन पर इस शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से भाई को दीर्घायु जीवन का वरदान प्राप्त होगा.