साल 2030 तक फैल सकती है एक और बड़ी महामारी! इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आने वाले 5 से 6 सालों को लेकर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की रिपोर्ट सामने आई है

जिसमें दावा किया गया है कि, नई उभरती हुई बीमारियां 2030 तक एक और महामारी को जन्म दे सकती हैं, जिसकी तबाही पूरी दुनिया में देखने के लिए मिलेगी.

यूएनईपी ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलावों ने प्रजातियों के आवास क्षेत्रों को प्रभावित किया है

इस वजह से प्रजातियों के बीच नए संपर्क पैदा होने से जानवरों से इंसानों में बीमारियों को फैलाने वाले 'जूनोटिक स्पिलओवर' का खतरा बढ़ जाता है

इसकी वजह से महामारी फैलने का खतरा ज्यादा होता है. कहा जा रहा है कि,जानवरों, पक्षियों और दूसरे जीवों से इंसानों में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को

वैज्ञानिक रूप से जूनोसिस या फिर ‘जूनोटिक डिजीज’ बढ़ने का खतरा ज्यादा है जो नई उभरती हुई बीमारियों के खतरे को बढ़ा रही है

यही वजह है कि भविष्य में जानवरों को होने वाली बीमारियों से इंसान और ज्यादा संक्रमित होंगे

जूनोटिक स्पिलओवर का खतरा भी बढ़ गया है. इससे नई महामारी आ सकती है. ये तेजी से फैलती हैं और जल्दी ठीक भी नहीं होतीं