ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत बकरी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
भारत देश में बकरियों की कई तरह की नस्ल पाई जाती है जो सभी अपनी अलग-अलग खासियत रखती है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खास है. इस बकरी की सुंदरता देखते ही बनती है.
इसका रंग-रूप और आकार भी एकदम अलग है. शायद एक नजर से देखने में आपको यह बकरी भी ना लगे क्योंकि हाइट में यह बकरी एकदम बौनी दिखती है.
राजस्थान के करौली में इस नस्ल की एकमात्र बकरी मौजूद है जिसे लोग जूली और सलमा कहकर बुलाते हैं. इस बकरी को करौली में एक किन्नर ने शौक के लिए अपने घर में पाल रखा है.
इस नस्ल की बकरी दिखने में जितनी सुंदर होती है उतनी ही बकरी पालन की दृष्टि से फायदेमंद भी रहती है.
दूध से भी ज्यादा सफेद और गोरी-भूरी दिखने वाली इस एक बकरी की कीमत 20,000 रुपये होती है.
इस खास नस्ल की बकरी की सुंदरता और खूबियों को देखकर लोग कहते हैं कि इसे ऊपर वाले ने फुर्सत में रचा है. देखने में यह बकरी बहुत ही सुंदर और छोटी सी लगती है.
यह बकरी खाने-पीने में भी सही है. यह दिन भर में थोड़ा सा ही चारा खाती है. इसके रखरखाव में खर्चा कम और मुनाफा भारी होता है.
अन्य बकरियों के बजाय यह बकरी सबसे अलग है. यह करीब 6 महीने में एक बार एक साथ तीन बच्चे देती है जिससे मुनाफा भी भारी होता है.
इसके बच्चे भी सुंदर होते हैं. खूबसूरत होने के साथ इनके चेहरे पर दाढ़ी भी होती है. साथ ही सामान्य बकरियों के बच्चों के बजाय इसके बच्चों की कीमत भी मार्केट में ज्यादा होती है.