रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय के मुताबिक़ साल 2021 में 163,370 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी. ऐसे में आइए जानते हैं किन 10 देशों के लिए अपनी नागरिकता छोड़ रहे भारतीय?
अमेरिका सबसे अधिक भारतीय अमेरिका में बसने के लिए अपनी नागरिकता त्याग करते हैं. साल 2022 में 71991 भारतीयों ने अमेरिका की नागरिकता ले ली थी और अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी.
कनाडा दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में कनाडा आता है. साल 2022 में 60129 भारतीयों ने कनाडा में बसने के लिए अपनी नागरिकता छोड़ दी थी.
ऑस्ट्रेलिया साल 2022 में 4377 भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया में बसाने का सपना देखा और अपने भारतीय नागरिकता को छोड़ दी.