बीयर, वाइन या अन्य रिफाइंड शराब - इस तरह की शराब को साफ करने के लिए इजिनग्लास का इस्तेमाल होता है, जो कि मछली के ब्लेडर से बनाया जाता है.
दूसरी पेप्सीन (pepsin) जो एक फोमिन सब्सटेंस है जिसको बीयर में यूज किया जाता है जिससे बीयर में झाग आता है. यह जो पेप्सीन है इसे पीग से लिया जाता है.
अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो आपको शराब के उन प्रोडक्ट को चेक करना होगा, जिनके जरिए इसे बनाया गया है. इसके जरिए ही आप वेज या नॉनवेज का पता कर सकते हैं.
खास बात ये है कि शराब के वेज या नॉन वेज पता करने का सीधा फॉर्मूला नहीं है, क्योंकि शराब की बोतल पर वेज या नॉनवेज वाला रेड या ग्रीन मार्क नहीं आता है.