ओलंपिक्स 2024 की शुरुआत पेरिस में हो चुकी है और दुनियाभर के एथलीटों ने पदक जीतना शुरू भी कर दिया है.

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को इस ओलंपिक का पहला पदक दिलाया.

क्या कभी आपने सोचा है की ओलंपिक पदक विजेताओं को पदक के अलावा और क्या पुरस्कार मिलते हैं?

सफल ओलंपियनों को पदक के अलावा अपने देश लौटने पर उन्हें मोटी रकम देकर सम्मानित किया जाता है.

ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों को केंद्र सरकार 75 लाख रुपयों की पुरस्कार राशि देती है.

वहीं, रजत पदक जीतने वाले खिलाडियों को 50 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडियों को 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.

इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेताओं को उनकी राज्य सरकार और विभिन्न संस्थाएं भी पुरस्कार राशि से सम्मानित करती हैं.