ये है पाकिस्तान की 100 साल पुरानी ट्रेन, जानें भारत से क्या है कनेक्शन

पाकिस्तान में गरीबी और बेरोजगारी का आलम ये है कि इस देश के संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर घिसे-पिटे हो चुके हैं.

जिन पुरानी चीजों पर ये देश गर्व करता है, वो असल में इस देश के अस्तित्व में आने से भी पहले के हैं, जो असल में हमारे ही देश के हैं. अब ट्रेन को ही ले लीजिए.

पाकिस्तान में एक ट्रेन 100 साल पुरानी है जो आज भी चलती है.

हाल ही में एक पाकिस्तान वीडियो क्रिएटर ने इस ट्रेन में यात्री की और लोगों को भी दिखाया कि आखिर इसमें यात्रा करना क्यों खास है.

भारतीयों ने पाकिस्तानी व्लॉगर को आइना दिखा दिया और बताया कि ये सब भारत की ही देन है.

राणा उमैर @food_exploration_with_umair ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की सबसे पुरानी ट्रेन खैबर मेल का वीडियो पोस्ट किया है. 

वीडियो के साथ शख्स ने बताया कि पाकिस्तान की सबसे पुरानी और सबसे इकोनॉमिकल ट्रेन है. ये ट्रेन 1920 से चल रही है. 

शख्स ने बताया कि 1920 में इस ट्रेन में लोग कोलकाता से पेशावर तक यात्रा करते थे. आजादी के बाद ट्रेन अब कराची से पेशावर तक चलती है.

ट्रेन हर स्टेशन पर रुकती है और बाहर से साधारण है, मगर अंदर से काफी साफ-सुथरी है. इसमें एसी कोच भी हैं और कैंटीन भी है, जिसमें खाना अच्छा और सस्ता मिलता है.