7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद भी ओलंपिक में किया दमदार प्रदर्शन, जानें कौन ये महिला एथलीट?

पेरिस ओलंपिक 2024 में मिस्र की तलवारबाज नाडा हाफिज को वीमेंस फेंसिंग में राउंड ऑफ 16 में हार मिली. लेकिन इसके बावजूद उन्हें दुनिया सलाम कर रही हैं.

नाडा हाफिज तो फेंसिंग के सिंगल्स सेबर इवेंट में हारकर बाहर हो गई हैं लेकिन फैंस उनके कायल हो चुके हैं और इसकी वजह बेहद चौंकाने वाली है. 

दरअसल साउथ कोरिया की खिलाड़ी से हारने के बाद नाडा हाफिज ने खुलासा किया कि वो 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. 

आपको बता दें नाडा हाफिज ने अपने पहले मैच में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोव्स्की को 15-13 से हराया. 

लेकिन दूसरे मैच में कोरिया की जिओन हायोंग से 7-15 से हार गईं. यह नाडा की तीसरी ओलंपिक प्रतियोगिता थी. 

प्रेग्नेंट होने के बावजूद ये खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में खेली और उन्होंने दमदार प्रदर्शन भी दिया है. 

नाडा हाफिज मिस्र की राजधानी काहिरा की रहने वाली हैं और वो अपने देश का तीन ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वो लंदन, टोक्यो और अब पेरिस ओलंपिक में खेलीं. 

बड़ी बात ये है कि नाडा हाफिज फेंसिंग से पहले एक जिमनास्ट थीं. वो मिस्र की जिमनास्ट चैंपियन भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उनके पास मेडिसिन की डिग्री भी है.