'टेलीग्राम' के संस्थापक (Telegram Founder) और सीईओ (CEO) पावेल ड्यूरोव ने जो खुलासा किया है, इसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
एलन मस्क ने किया रिएक्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए उनकी तुलना मंगोल सरदार चंगेज खान से भी कर दी.
आपको बता दें चंगेज खान वो जो जिसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना थी और बहुत सारे बच्चे थे.जिनकी गिनती का कोई प्रमाण नहीं है.