ये है दुनिया की इकलौती ऐसी जगह, जहां होती है खून की बारिश, जानें इसका कारण
दरअसल, हम इटली की बात कर रहे हैं. यहां बारिश लाल रंग की होती है, इस वजह से इसे खून की बारिश भी कहा जाता है.
इटली में बारिश के पानी में रेत के कण घुले हुए होते हैं.
ऐसे में जब ये पानी धरती पर गिरता है तो रेत होने के चलते लाल रंग का नजर आता है.
यही वजह है कि इसे खून की बारिश कहा जाता है.
बता दें इटली अरबी देशों के सहारा मरुस्थल से सटा हुआ है.
इस तरह की बारिश भारत में भी हो चुकी है. ये आज की बात नहीं है बल्कि 22 साल पहले यानी 25 जुलाई 2001 को केरल में हुई थी.
दरअसल, 22 साल पहले केरल के दो जिलों कोट्टयम और इडुक्की में लाल रंग की बारिश देखी गई थी.
लोकल लोगों ने इस बारिश को खूनी बारिश करार दिया. भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.