तुर्की के एयर पिस्टल निशानेबाज यूसुफ डिकेक (Yusuf Dikec) इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. 

उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में अपने देश का झंडा बुलंद किया है. इसके साथ एक नया इतिहास रच दिया है.

51 वर्षीय  यूसुफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा पदक जीता और अपनी शूटिंग स्टाइल के लिए इंटरनेट सनसनी बन गए हैं. 

बता दें कि इन्होंने निशानेबाजी में सिल्वर पदक हासिल किया है, T-Shirt पहने, एक हाथ जेब में रखकर, साधारण चश्मा लगाए इनके ताव देखने लायक थे. 

इनका लुक इतना कैजुअल था कि लग ही नहीं रहा था कि ये निशानेबाज है. इसी वजह से इनकी प्रशंसा आम नागरिक तो कर ही रहे हैं, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इनके स्वैग की जमकर तारीफ की. 

यूसुफ डिकेक का जन्म 1 जनवरी 1973 को गोक्सुन क्षेत्र में हुआ था. यूसुफ ने निशानेबाज के रूप में 2001 में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की. 

51 साल ही उम्र में जब अच्छे-अच्छों को चश्मा लग जाता है, उन्होंने बिना स्पेशल आई-गियर के सिर्फ साधारण चश्मे में निशाना भेद दिया. 

यूसुफ डिकेक 2014 में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल (10 मीटर एयर पिस्टल में रजत) में डबल विश्व चैंपियन रह चुके हैं. 

तुर्की के इस निशानेबाज ने 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत पदक जीता. 

इसके साथ ही, डिकेक सात बार के यूरोपीय चैंपियन भी हैं, जिसमें 2024 में ग्योर में एयर पिस्टल ट्रायो भी शामिल है.