क्या आप भारत की इन देसी गाय की नस्लें जानते हैं? आज ही जान लें

गाय पालन करके किसान अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं.

वहीं बाजार में सिर्फ गाय का दूध ही नहीं, बल्कि गाय के दूध से बने पनीर, दही, मावा और यहां तक की गोबर और गौ मूत्र की डिमांड भी बढ़ती जा रही है.

खासकर देसी गाय के A2मिल्क ने लोगों के बीच एक बेहतरीन उत्पादन के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

यही कारण है कि गांव से लेकर शहर तक ज्यादातर लोगों ने गाय पालना शुरू कर दिया है.

बता दें कि किसानों को गाय पालने के लिये केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक अनुदान भी दिया जा रहा है,

ताकि देसी नस्ल की गायों की लोकप्रियता के साथ-साथ उनकी उपयोगिता को भी बढ़ाया जा सके.  

ताकि देसी नस्ल की गायों की लोकप्रियता के साथ-साथ उनकी उपयोगिता को भी बढ़ाया जा सके.  

इन नस्लों में साहीवाल गाय, गावलाव गाय, गिर गाय, थारपारकर गाय और लाल सिंधी गाय शामिल है.