भूलकर भी ना करें ये 6 काम, मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी नाराज

आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में छह ऐसे कामों के बारे में बताया है, जिनको करने से धन की देवी लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं.

जो भी व्यक्ति धनवान बनने की चाहत रखते हैं, चाणक्य के मुताबिक उन्हें छह काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. 

चाणक्य नीति श्लोक कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्वाशिनं निष्ठुरभाषिणं च। सूर्योदये वाऽस्तमिते शयानं विमुञ्चति श्रीर्यदि चक्रपाणि:।।

आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में 6 ऐसे काम बताए हैं, जिनकी वजह से महालक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पाती है.

पहला काम चाणक्य के मुताबिक, जो लोग गंदा कपड़ा पहनते हैं, साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखते, उन्हें धन की देवी लक्ष्मी त्याग देती हैं. 

दूसरा काम चाणक्य कहते हैं कि जो लोग रोजाना अपने दांतों की सफाई नहीं करते, उनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं. साथ ही मां लक्ष्मी ऐसे लोगों छोड़ देती हैं.

तीसरा काम चाणक्य नीति के मुताबिक, जो व्यक्ति ठूंस-ठूंसकर खाना खाता है. जिसका भोजन पर नियंत्रण नहीं रहता, जो हर वक्त सिर्फ खाने के बारे में सोचता रहता है, उसे कभी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती.

चौथा काम अगर कोई व्यक्ति आलसी है, किसी काम के लिए उत्साह नहीं है तो ऐसे लोगों को मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं मिलती. आलस्य के कारण धन के कामों में सफलता नहीं मिलती है.

पांचवां काम जो लोग हमेशा कठोर भाषा का प्रयोग करते हैं, अपनी बोली से दूसरों के मन को आहत करते हैं, उनसे भी धन की देवी लक्ष्मी नाराज रहती हैं. 

छठा काम चाणक्य के मुताबिक जो लोग सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बेवजह सोए रहते हैं, उनसे भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.