अमेरिका के आसमान में दिखी प्रकाश की रहस्यमयी गेंद, लोगों में दहशत, देखें VIDEO
अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास के आसमान में एक रहस्यमयी और धीमी गति से चलने वाला आग का गोला दिखाई दिया, जिसे देखने वाले लोग इसकी पहचान को लेकर उलझन में पड़ गए.
इस असाधारण नजारे को सैन डिएगो के पास सैन मार्को में रेबेका वुड्स ने कैमरे में कैद किया है.
रेबेका वुड्स ने इस असाधारण नजारे को कैमरे में कैद किया है.
एनबीसी 7 द्वारा प्राप्त फुटेज में एक चमकदार आग का गोला धीरे-धीरे आकाश में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो पीछे एक चमकदार निशान छोड़ रहा है.
वुड्स ने एनबीसी 7 को बताया, "हमारा कैमरा दक्षिण की ओर है और वस्तु पश्चिम से पूर्व की ओर उड़ी."
उन्होंने कहा मैंने पहले सोचा कि यह एक स्टारलिंक लॉन्च हो सकता है क्योंकि यह वही प्रक्षेप पथ है जो मैंने पिछले लॉन्चों में देखा था, लेकिन कुछ भी निर्धारित नहीं था."
अमेरिकन मेटियोर सोसाइटी को 25 जुलाई को कैलिफोर्निया, मैक्सिको और टेक्सास सहित विभिन्न स्थानों से आग के गोले के देखे जाने की 34 रिपोर्टें प्राप्त हुईं.
सोसाइटी की वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में आसमान में धीरे-धीरे चमकती हुई एक सफेद गेंद दिखाई दे रही है, जिससे और भी अटकलें लगाई जा रही हैं.
सैन डिएगो स्टेट के खगोल विज्ञान विभाग के अध्यक्ष और प्रोफेसर एरिक सैंडक्विस्ट ने संभावित स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि यह वस्तु जापानी अंतरिक्ष मलबा हो सकती है.
सैंडक्विस्ट ने फुटेज का हवाला देते हुए कहा, "यह वस्तु मेक्सिको की इस खबर में दिखाई गई वस्तु जैसी ही प्रतीत होती है. माना जा रहा है कि यह 2010 में लॉन्च किया गया एक जापानी बूस्टर रॉकेट है."