पूरी दुनिया में हर साल 850 मिलियन टन से ज़्यादा दूध का उत्पादन होता है. इसमें भी भारत अकेला और सबसे बड़ा दूध का उत्पादक है. 

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में जितना दूध उत्पादन होता हो उसका करीब 22 से 23 फ़ीसदी हिस्सा भारत में प्रोड्यूस किया जाता है. 

वहीं दुसरे देशों की बात करें तो वहां लगभग कम-ज्यादा की स्थिति है. यही वजह है कि हर देश में दूध की क़ीमत अलग-अलग है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि अलग-अलग देशों में एक लीटर दूध किस क़ीमत पर मार्केट में बेचा जाता है.

लेबनान में दूध काफ़ी महंगा है. यहां एक लीटर के लिए आपको क़रीब 300 रुपये चुकाने होंगे.

चीन में एक लीटर दूध की क़ीमत क़रीब 160 रुपये है.

कनाडा में आपको 150 रुपये में दूध मिलेगा.

जापान में 128 रुपये में एक लीटर दूध मिलेगा.

सउदी अरब में इसकी क़ीमत क़रीब 114 रुपये है.

यू.के. में 93 रुपये लीटर दूध मिलता है.

अमेरिका में 68 रुपये लीटर दूध चल रहा है.

बांग्लादेश में क़रीब 67 रुपये लीटर दूध की क़ीमत है.

पाकिस्तान में 53 रुपये लीटर दूध है. 

भारत में इस वक़्त दूध क़रीब 60 रुपये लीटर है.