क्या आपको पता है इस समय 113 रुपए में मिलता था 1 तोला सोना, देखें बिल

हाल में सोशल मीडिया पर एक सोना खरीददार का बिल वायरल हो रहा है, जिसमें 11.66 ग्राम सोने की कीमत मात्र 113 रुपए लिखा हुई है

आज के समय में 113 रुपए आदमी एक समय में यूं ही खर्च कर देता है. वायरल हो रहे पोस्ट के अनुसार, यह बिल 1959 का है

इस पोस्ट में इतने ही वजन के सोने की कीमत आज के समय में 70-75 हजार रुपए तक बताई गई है

पुराने जमाने में सोने के इतने कम दाम के बारे में  जानकर लोग हैरान हैं    

इस बिल को इंस्टाग्राम पर 'जिंदगी गुलजार है' नाम के पेज से शेयर किया गया है

कुछ ही दिन पहले वायरल हुए इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने देखा और इस पर कमेंट किया है

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तब के 113 रुपए आज के 1 लाख 13 हजार रुपए के बराबर थे

दूसरे ने लिखा - उस समय रोज की मजदूरी 10-20 पैसे हुआ करती थी. इतने पैसे जुटाने में लोगों को 3-4 साल का वक्त लग जाता था