सोशल मीडिया पर  इन दिनों कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व की एक दुर्लभ तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है

माना जा रहा है कि इस तरह का तेंदुआ भारत में पहली बार मिला है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

दरअसल, बांदीपुर टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफर ध्रुव पाटिल ने दो अलग-अलग रंग की आंखों वाले एक तेंदुए की तस्वीर खींची है. 

वायरल हो रही तस्वीर में तेंदुए की एक आंख नीली-हरी रंग की है तो वहीं दूसरी आंख भूरी है.  

इस तस्वीर को फोटोग्राफर ध्रुव पाटिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @dhruvpatil_photography से 2 अगस्त को पोस्ट किया, जिसे खबर लिखे जाने तक 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. 

फोटोग्राफर ने जब बाद में तस्वीर को कायदे से देखा तो उसे तेंदुए की आंखें अलग-अलग रंग की दिखाई दी. ऐसी स्थिति जिसमें आंखों के रंगीन हिस्से बहुरंगी होते हैं उसे हेटरोक्रोमिया कहते हैं.

बता दें कि यह घटना भारत में तेंदुए के बीच पहली बार दर्ज की गई है, जो हेटरोक्रोमिया के नाम से जानी जाती है.

यह एक बहुत ही दुर्लभ जन्मजात बीमारी है, जिसे हेटरोक्रोमिया इरिडिस कहते हैं. भारत के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में एक फोटोग्राफर ने इसकी तस्वीर ली है. 

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ध्रुव ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मादा तेंदुए की एक आंख पन्ना की और एक आंख सोने की है.