15 अगस्त सिर्फ एक तारीख नहीं, हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है. डर पर साहस की जीत का प्रतीक है. 

क्योंकि आज से 78 साल पहले 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी शासन की बेड़ियों से मुक्त होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था. 

लेकिन आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि हमारे ही देश में एक ऐसा शहर भी है जो 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को आजाद हुआ था. 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 30 किलोमीटर दूर बसा ठियोग शहर 16 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. 

यहां के स्थानीय लोग 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, इसके अलावा यहां के लोग इस दिन को रिहाली और जलसा के रूप में भी मनाते हैं. 

कहा जाता है कि भारत भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. लेकिन देश में जनता द्वारा चुनी गई पहली सरकार शिमला के इस शहर में बनी थी. 

दरअसल, 16 अगस्त 1947 से पहले तक ठियोग में राजाओं का शासन था. लेकिन एक शाम जनता ठियोग रियासत के राजाओं को महल के सामने विद्रोह के लिए खड़ी हो गई. 

इसके बाद ठियोग रिसायत के राजा ने अपनी गद्दी छोड़ दी और प्रजामंडल के सूरत राम प्रकाश के नेतृत्व में ठियोग में पहली सरकार 16 अगस्त 1947 को बनी. 

यही वजह है कि यहां कि जनता 16 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस मनाती है. यहां के लोग इसे ठियोग उत्सव भी कहते हैं.