इन तीन गलतियों से हाथ में कभी नहीं टिकेगा पैसा, हो जाएंगे कंगाल!

आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में इंसान कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया है जिनकी वजह से वह कंगाल हो सकता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने जीवन में इन गलतियों को करता है, वह कभी खुशहाल नहीं रहता. हमेशा आर्थिक संकटों में पड़ा रहता है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, इंसान को कभी भी अपने धन और संपत्ति पर घमंड नहीं करना चाहिए. 

चाणक्य के मुताबिक, जिस इंसान को अपने धन का घमंड होता है, उसके पास पैसा कभी नहीं टिकता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को फिजूलखर्ची नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर इंसान बर्बाद हो सकता है. 

चाणक्य नीति के मुताबिक, जो इंसान धन को बिना सोचे-समझे व्यर्थ में खर्च करता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है.

चाणक्य कहते हैं कि इंसान को धन का बचत करना चाहिए. धन ही आपातकाल में साथ देता है. 

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, घर में कभी भी गंदगी को स्थान नहीं देना चाहिए. मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, जिस घर में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता. परिवार के लोग आर्थिक तंगी में रहते हैं.