यहां जिंदा सांपों को शराब में डूबोकर बनाई जाती है 'स्नेक वाइन', देखकर हैरान हुए लोग
दुनिया में कई तरह की डिशेज और ड्रिंक्स परोसी जाती है. कई ऐसे डिशेज होते हैं जो बेहद शॉकिंग होते हैं.
खानपान के मामले में चीन से ज्यादा वीयर्ज कौन सा देश हो सकता है. चीन में चिकन-मटन से ज्यादा कुत्ते-बिल्ली का मांस खाना पसंद किया जाता है.
इसके अलावा साउथ एशिया में कई देश हैं जहां ऐसे ही वीयर्ड डिशेज पसंद किये जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर स्नेक वाइन की काफी चर्चा हो रही है.
स्नेक वाइन नाम से ही पता चला रहा है कि ऐसी वाइन जो सांप से बनी है. आमतौर पर वाइन को अंगूर से तैयार किया जाता है. लेकिन स्नेक वाइन ऐसी शराब है जो सांप से तैयार की जाती है.
स्नेक वाइन को चीन, जापान, थाईलैंड आदि देशों में काफी चाव से पिया जाता है. जहां आमतौर पर वाइन को नशे के लिए पिया जाता है वहीं स्नेक वाइन को लोग मेडिसिन की तरह पीते हैं.
स्नेक वाइन को कई तरीकों से बनाया जाता है. लेकिन सबसे मशहूर है जार में सांप को भरकर शराब के साथ सड़ा देना.
जब सांप को जिन्दा जार में भरते हैं तो शराब पीकर सांप खूब उलटी करता है. ये उलटी शराब के साथ मिल जाती है.
इसके बाद सांप की मौत हो जाती है और वो जार में शराब के साथ ही सड़ता है. शराब की वजह से सांप का जहर खत्म हो जाता है. इसे चीन और जापान में लोग काफी चाव से पीते हैं.
स्नेक वाइन को नशे के लिए नहीं पिया जाता इसे सबसे ज्यादा मेडिकल यूज के लिए पिया जाता है. दवाई या टॉनिक की तरह लोग इस शराब को पीते हैं.