अक्सर आपने देखा होगा कि कई देशों में समय-समय पर इस मुद्दे पर बहस होती रही है कि पोर्न देखने की सही उम्र क्या है. 

अब इस देखते हुए अमेरिका के टेक्सास में यदि अब कोई पोर्नहब की वेबसाइट पर जाता है तो उसे निराशा ही हाथ लगेगी. 

दरअसल अब यहां रहने वाले लाखों लोगों के लिए पोर्न वेबसाइट देखने के लिए सरकारी आई़डी जरुरी होगी.

अमेरिका के 19 राज्यों में इस कानून को पास किया जा चुका है. इस कानून के मुताबिक,  साल 2022 से ये जरुरी  कर दिया गया है कि हर विजिटर की आयु का वेरिफिकेशन किया जाए. 

यहां तक कि कानून बनाने वाले लोगों ने ये प्रस्ताव भी रखा है कि पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स पर विजिटर्स की आयु का सत्यापन राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाए. 

ये कानून अब पूरे अमेरिका में लागू कर दिया गया है. वहीं अरकन्सास, मिसीसिपी, यूटा और वर्जीनिया ने भी साल 2023 में ऐसे ही कानून पास किए थे. 

वहीं अब लेकिन अमेरिका में अब भी इस सवाल पर बहस छिड़ी हुई है कि आखिर पोर्न देखने की सही उम्र असल में है क्या? आइए जानते हैं 

बता दें अमेरिका में पोर्न देखने की उम्र 18 साल तय की गई है, हालांकि इसे लेकर भी बहस जारी है. 

दुनियाभर में इस कानून को लाने का मकसद बच्चों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट से दूर रखना है. साथ ही इससे अवास्तविक यौन अपेक्षाओं को बढ़ावा मिलता और बच्चों को नुक़सान पहुंच सकता है.

वहीं कुछ लोग इस नए कानून की आलोचना कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस नए कानून के बहुत ही दुष्प्रभाव हो सकते हैं.