आपको मालूम है लाल के अलावा कितने रंग का होता है खून? सुनकर नहीं होगा यकीन

धरती पर किसी भी इंसान और जानवर को जीने के लिए खून की जरूरत होती है. इंसानों समेत अधिकांश जानवरों के शरीर के खून का रंग लाल होता है. 

इतना ही नहीं खून का मतलब ही लाल रंग होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खून किस-किस रंग का होता है और किन-किन जानवरों में अलग होता है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि धरती पर ऐसे भी कुछ जीव हैं जिनके खून का रंग लाल नहीं बल्कि हरा, पीला और नीला होता है. 

बता दें कि खून के लाल होने की वजह उसमे मौजूद हीमोग्लोबिन नाम का प्रोटीन है. 

खून में मौजूद लौह अयस्क ऑक्सीजन के साथ मिलकर इसे लाल रंग प्रदान करता है, लेकिन बहुत से जीव ऐसे भी हैं जिनका खून नीला, हरा और बैंगनी रंग का होता है.

ऑक्टोपस एक समुद्री जीव है. कई देशों में इसे लोग खाते भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आठ पैर वाले जीव के खून का रंग नीला होता है. 

इसके पीछे की वजह ये है कि ऑक्टोपस के खून में तांबे की मात्रा ज्यादा होती है, इसी कारण उसके खून का रंग नीला हो जाता है. 

इसके अलावा 'सी-ककम्बर' नाम के जीव दिखने में भले ही हरे होते हैं, लेकिन इनके खून का रंग पीला होता है.

पीनट वॉर्म कीड़े के खून का रंग बैंगनी होता है. दरअसल पीनट वॉर्म के शरीर में हिमोरिथरीन नाम के प्रोटीन का जब ऑक्सीकरण होता है, तो उसका रंग बैंगनी या कभी-कभार गुलाबी हो जाता है.

इसके अलावा न्यू गिनिया नाम के गिरगिट के खून का रंग हरा होता है. यही वजह है कि इस गिरगिट की मांसपेशियां और जीभ भी हरी ही होती है. 

क्रोकोडाइल आइसफिश अंटार्कटिक की गहराई में पायी जाती है. इस मछली का खून रंगहीन और पारदर्शी होता है. 

दरअसल आइसफिश के खून में हेमोग्लोबिन और हेमोसाइनिन नहीं होता है. यही वजह है कि इस मछली के खून का कोई रंग ही नहीं होता है.