इस शख्स ने 600 से ज्यादा शहीदों के नाम अपने शरीर पर गुदवाएं, जानें इसकी वजह

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाला युवक इस दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

इस युवक के शरीर पर कारगिल के शहीदों के नाम गुदे हुए हैं. यहीं नहीं देश के बहादुर योद्धाओं की आकृति भी युवक ने गुदवाई हुई हैं. 

इनको देखने के बाद हर कोई कुछ देर तक देखता ही रह जाता है. शहीदों के प्रति प्रेम और श्रद्धा भाव प्रकट करने के लिए अभिषेक नाम के इस शख्स ने ये तरीका अपनाया है. 

अभिषेक ने अपने शरीर पर 631 शहीद जवानो के साथ ही महान पुरुषो और क्रांतिकारियों के चित्र भी बनवाये है. 

इसके लिए अभिषेक गौतम को "INDIA BOOK OF RECORDS" ने सम्मानित भी किया है.

अभिषेक गौतम को लिविंग वॉल मेमोरियल टाइटल का नाम दिया गया है. जिसके कारण अभिषेक का हर जगह सम्मान किया जा रहा है. 

अभिषेक हापुड़ में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और हापुड़ से उन्होंने पढ़ाई की है.

अभिषेक गौतम का कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है उसको निभाना है तो उसके लिए बहुता सारे आइडियल होने चाहिए.

अभिषेक का कहना है कि जो हमारे देश मातृभूमि पर शहीद हुए वीर जवान हैं उनके नाम मैंने टैटू कराए हैं. मैंने कारगिल शहीदों की वीर गाथाएं पढ़ी. 

अभिषेक ने बताया कि इस समय मेरे शरीर पर टैटू की संख्या बढ़कर 631 हो गई है.