इस शख्स ने लगातार 78 घंटे 30 मिनट तक खेला वीडियो गेम, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड?

इन दिनों बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी वीडियो गेम खेलने का शौक होता है. कुछ लोग गेमिंग को अपना पेशा बना रहे हैं तो कुछ लोग इसके जरिए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले एक व्यक्ति ने 78 घंटे और 30 मिनट तक लगातार वीडियो गेम खेला. ऐसा करके उन्होंने 2 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया. 

ऐसे में आइए इस व्यक्ति और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

जस्टिन ओडॉनल एक पूर्व नौसेनिक हैं और उन्हें वीडियो गेम खेलना बेहद पसंद है. 

उन्होंने वर्ल्ड ऑफ वारक्राफ्ट' नामक वीडियो गेम को लगातार 78 घंटों से भी अधिक समय तक खेला. 

उनके इस गेमिंग सत्र ने वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट को सबसे लंबे समय तक खेलने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो पहले 59 घंटे और 20 मिनट का था.

उन्होंने MMORPG ( एक ऑनलाइन गेम) में सबसे लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

जस्टिन इंसोम्निया नामक विकार से जूझ रहे हैं, जिसे अनिद्रा भी कहा जाता है. इसके कारण उन्हें इतने लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने में मदद मिली. 

उन्होंने अपना 78 घंटे और 30 मिनट का गेमिंग सत्र 80 मिनट के अप्रयुक्त विश्राम समय के साथ समाप्त किया.