कैसे हुई रक्षा बंधन की शुरुआत? जानें, सबसे पहले किसने बांधी थी राखी

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन का पावन पर्व सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा. 

पौराणिक मान्यता और धार्मिक कथाओं के अनुसार, रक्षा बंधन की शरुआत सबसे पहले मां लक्ष्मी ने की थी. माता लक्ष्मी ने ही सबसे पहले अपने भाई को राखी बांधी थीं.

धार्मिक कथा के अनुसार, जब राजा बलि ने अश्वमेघ यज्ञ करवाया था तब भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर राजा बलि से तीन पग धरती दान में मांगा था. 

कहते हैं कि इसके बाद राजा बलि रहने के लिए पाताल लोक चले गए. जिसके बाद राजा बलि ने भगवान विष्णु से वरदान के रूप में पाताल लोक में रहना का आग्रह किया.

जब भगवान राजा बलि के यहां पताला लोक में रहने लगे तो माता लक्ष्मी वेष बदलकर भगवान विष्णु के पास गईं और भावुक हो गईं. 

राजा बलि ने जब माता लक्ष्मी से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका कोई भाई नहीं है. 

तब राजा बलि ने मां लक्ष्मी को कहा कि आज से वो उनके भाई हैं. 

तब मां लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी और उनसे भगवान विष्णु को मांग लिया. 

मान्यतानुसार, तभी से रक्षा बंधन का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.