महिला के फोन कवर में ऐसा क्या जो भड़क गया PeTA, दे डाली वार्निंग, जानें मामला

मोबाइल फोन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है, सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि मोबाइल से जुड़े तमाम एक्सेसरीज को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं.

हाल ही में एक महिला ने एक ऐसा फोन कवर लिया, जिसे देखकर PETA से जुड़े लोग भी हैरान रह गए. उन्होंने महिला को नोटिस भेज दिया है.

मोबाइल फोन का कवर सजाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कोई चमकीले रंग लगाता है, तो कोई नेल पॉलिश से ही अपने फोन के कवर को सजा लेता है.

लेकिन एक महिला इन सबसे आगे निकल गई और जो किया, उसने सबको चौंका दिया है. 

सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फोन से बात करती दिखाई दे रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की किसी ओपन रेस्टोरेंट में मजे से बैठे फोन पर बात करती हुई नजर आ रही है. 

यूं तो फोन का कवर पूरी तरीके से ट्रांसपेरेंट है, लेकिन अंदर कई सारी चीटियां उसमें चलती हुई नजर आ रहा है. 

आपको बता दें कि एंट फार्म, आर्टिफिशियल तरीके से बनाई गई चींटियों की कॉलोनी होती है. जो लोग चींटियों के व्यवहार पर शोध करते हैं, उन्हें एंट फार्म की जरूरत पड़ती है.

वीडियो वायरल हुआ तो जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था PETA ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

PETA ने इस क्लिप पर रिएक्शन देते हुए लिखा-अगर ये चींटियां असली हैं, तो हम सच में हैरान हैं. यकीन नहीं होता कि हमें यह कहना पड़ रहा है, लेकिन कृपया चींटियों को इससे बाहर निकालिए.