आपको पता है भारत से कितना छोटा है पाकिस्तान? जानिए दोनों देशों के बॉर्डर की लंबाई, हमारा क्षेत्रफल उससे चौगुना

भारत को 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने तक पाकिस्तान भी हमारा ही हिस्सा था. अब वही बड़ा सिरदर्द बना रहता है.

यहां हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान भारत से कितना छोटा है और दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है

भारत और पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा 3300 KM से भी ज्यादा लंबी है. हालांकि, LOC के कारण यह लंबाई अब कम रह गई है.

भारत का क्षेत्रफल 32.87 लाख वर्ग किलोमीटर है, जबकि पाकिस्तान का क्षेत्रफल 7.96 लाख वर्ग किलोमीटर ही है.

भारत की समुद्री सीमा (coastline) सीमा की लंबाई 7 हजार KM से भी ज्यादा है, जबकि पाकिस्तान की महज 1,046 KM ही है.

भारत की थल सीमा की लंबाई 15200 किलोमीटर है, जबकि पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय थल सीमा लगभग 6 हजार किलोमीटर है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की सीमा को डूरंड लाइन कहा जाता है और यह 2,430 किलोमीटर लंबी है.

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर राज्य के लगभग आधे भू-भाग पर कब्जा जमाया हुआ है. उसके कब्जे वाले कश्मीर को POK कहा जाता है.