15 अगस्‍त को सिर्फ भारत ही नहीं ये देश भी हुए थे आजाद, नाम जानते हैं आप?

15 अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस. इस साल देशभर में 78वां आजादी का जश्न मनाया जाएगा.

यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जो 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से देश की आजादी की याद दिलाता है. 

इस दिन लंबे संघर्ष के बाद भारत अंग्रेजों की करीब 200 साल की गुलामी से आजाद हुआ था. ऐसे में इस मौके पर भारत का हर नागरिक देश के आजाद होने का जश्न मनाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 15 अगस्त न सिर्फ भारत का स्वतंत्रता दिवस है बल्कि भारत के अलावा कई अन्य देशों को भी 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी. 

15 अगस्त 1945 को दक्षिण कोरिया को जापान से आजादी मिली थी. अमेरिका और सोवियत फोर्सेज ने कोरिया को जापानी कब्जे से मुक्त कराया था. इस दिन को दक्षिण कोरिया में शनल हॉलीडे के रूप में मनाया जाता है. 

दक्षिण कोरिया की तरह उत्तर कोरिया को भी 15 अगस्त 1945 के दिन ही जापान के कब्जे से आजादी मिली थी. लेकिन आजादी के तीन साल बाद दोनों देशों का बंटवारा हो गया और दोनों अलग देश बन गए. 

15 अगस्त 1866 को दुनिया का छठा सबसे छोटा देश लिकटेंस्टीन जर्मन कब्जे से मुक्त हो गया. 5 अगस्त 1940 को लिकटेंस्टीन सरकार ने ऑफिशियल तौर पर स्वतंत्रता दिवस के साथ 15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे घोषित किया था. 

15 अगस्त 1960 को अफ्रीकी देश कॉन्गो को फ्रांस से आजादी मिली थी. इसके बाद यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्ग बना. 

15 अगस्त 1971 को बहरीन को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. इस दौरान ब्रिटिश शासकों ने बहरीन, अरब और पुतर्गाल समेत कई द्वीप समूहों पर शासन किया था.