ये है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कछुआ, वर्ल्ड रिकॉर्ड में है नाम

जोनाथन नाम का एक कछुआ दुनिया का सबसे उम्रदराज जानवर है.

वह अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना के सुदूर द्वीप पर रहता है, जिसकी उम्र इतनी है कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

इस कछुए के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. अभी ये कछुआ एकदम ठीक हालत में है.

इसे पहली बार 1882 में सेशेल्स से सेंट हेलेना द्वीप पर लाया गया था, जब वह लगभग 50 साल का था.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) के अनुसार, माना जाता है कि जोनाथन का जन्म 1832 में हुआ था, लेकिन सटीक तारीख का पता नहीं है.

बता दें कि अब ये कछुआ 192 साल का हो गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार- लंबे समय से इस कछुए के पशुचिकित्सक रहे जो होलिन्स के मुताबिक, अभी जोनाथन कछुआ एकदम ठीक है.

अभी उसकी ‘धीमी गति कम होने का कोई संकेत नहीं’ दिख रहा है. हॉलिन्स ने बताया कि कछुए की सूंघने की शक्ति भी खत्म हो गई है. साथ ही मोतियाबिंद के कारण वह लगभग अंधा हो गया है.

जोनाथन की अनुमानित उम्र का तब पता चला जब 1882 और 1886 के बीच ली गई एक पुरानी तस्वीर में वो दिखा. उसे बगीचे में देखा गया था.

साल 2022 में जोनाथन को दुनिया के सबसे उम्रदराज जमीनी जानवर के तौर पर गिनीज रिकॉर्ड्स का खिताब दिया गया था. तब से लेकर अब तक इस कछुए का रिकॉर्ड कायम है.