असम में गुवाहाटी में आई बाढ़ को लेकर हिमंत सरकार को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

इस बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हालात को और खराब करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (USTM) को दोषी बताया है.

सीएम सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम शख्स की प्राइवेट यूनिवर्सिटी 'फ्लड जिहाद' फैलाने की जिम्मेदार है. 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए नई इमारतों के निर्माण के वास्ते अपने परिसर में सभी पहाड़ियों को गिरा रहा है. यह गुवाहाटी में जलभराव का एक कारण है

सीएम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि USTM के मालिक ने Flood Jihad शुरू कर दिया है. कोई भी प्रकृति प्रेमी व्यक्ति इस तरह से जंगलों और पहाड़ियों को इतनी बेरहमी से नहीं काटता.

आपको बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (USTM) की स्थापना महबूबुल हक ने की थी. वह यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी हैं. 

क्या है Flood Jihad? किसी इमारत की वजह से पानी की निकासी रुक जाना एक तरह से फ्लड या बाढ़ जिहाद माना जा रहा है. 

अबतक लव जिहाद, Food Jihad, Land Jihad जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता रहा है, Flood Jihad शब्द अबतक सामने नहीं आया था और न ही इस्तेमाल किया गया था.